बम्हनीडीह

राजपत्रिका : बम्हनीडीह के रोहदा गांव में सांप के डसने से 3 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत

बम्हनीडीह  :  ग्राम रोहदा की 3 वर्षीय मासूम बच्ची काव्या सोनवानी की सांप के डसने से मौत हो गई रात 3 बजे जब वह जमीन पर सो रही थी, तब जहरीले सांपघोड़ा करैत ने उसे डस लिया परिजन उसे सुबह 4 बजे अस्पताल लाए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । सांप ने बच्ची की टुड्डी (गाल के पास)  काटा था । परिजनों के मुताबिक, सांपों को बच्ची के पास रेंगते देखा गया और उसके तुरंत बाद बच्ची की हालत बिगड़ने लगी । जगह पर एक और अहिराज रैंप देखा गया दोनों सांपों को परिजनों द्वारा मार दिया गया ।

देरी बनी जानलेवा, अस्पताल पहुंच तोड़ा दम

सांप के डसने की घटना रात करीब 3 बजे हुई, लेकिन बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह तक पहुंचाने में परिजनों को देरी हो गई । सुबह 4 बजे जब अस्पताल पहुंचे, तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी । डॉक्टरों का कहना है कि यदि समय पर इलाज मिलता तो बच्ची की जान बचाई जा सकती थी ।

लोग अब भी नहीं हो रहे जागरूक, जान बचाने की बजाय कर रहे झाड़-फूंक

सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तमाम जागरूकता मुहिमों के बावजूद ग्रामीण इलाकों में लोग अब भी कई लोग अंधविश्वास के चलते सांप या बिच्छू के काटने पर झाड़-फूंक का सहारा लेते हैं यह लापरवाही कई मासूम जिंदगियों को निगल चुकी है । काव्या की मौत ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि समय पर इलाज न मिलने से कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है ।

राजपत्रिका : बम्हनीडीह के रोहदा गांव में सांप के डसने से 3 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत KSHITITECH
सांप

वर्जन

” सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह में डॉक्टर और एंटी वेनम दवा की पूरी व्यवस्था है सांप या बिच्छू के काटने पर झाड़-फूंक में समय बर्बाद न करें तुरंत अस्पताल लाएं,समय ही जीवन है “

अजंबर सिंह सिसोदिया
बीएमओ बम्हनीडीह

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button