कांकेर

राजपत्रिका : पति का अवैध संबंध, पत्नी ने 30 KM दूर उसी प्रेमिका के खेत में बच्चे के साथ खाई जहर, मौत

भानुप्रतापपुर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से दुखद खबर सामने आई है, जहां मां ने अपने दूधमुंहे बच्चे के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना कोड़ेक़ुरसे थाना क्षेत्र के ग्राम उइकेटोला की है. बताया जा रहा कि पति के अवैध संबंध से व्यथित होकर पत्नि ने दो वर्ष के बच्चे के साथ जहर खा ली.

जानकारी के मुताबिक, दुर्गूकोंदल निवासी महिला जयंती अपने पति गणेश कुंजाम के अवैध संबंधों से परेशान थी. इसके चलते पत्नी आत्महत्या करने दुर्गूकोंदल से लगभग 30 किमी दूर पति की प्रेमिका के खेत पहुंची, जहां उन्होंने अपने दूधमुंहे बच्चे के साथ जहर खा ली. इस घटना में दोनों की मौत हो गई.

दंपती ने बच्चे को लिया था गोद
एएसपी संदीप पटेल ने बताया, घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला और बच्चे को दुर्गूकोंदल स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि बच्चे को दंपती ने गोद लिया था. कोडेकुर्से पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button