राजपत्रिका : अवैध रेत उत्खनन और ईंट भट्ठियों पर सबसे बड़ी कार्रवाई, जिला टास्क फोर्स की संयुक्त दबिश, 87 वाहन और लाखों ईंटें जप्त

जांजगीर चांपा : जिले में 18 जून को अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टास्क फोर्स ने व्यापक कार्रवाई की। कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी विजय पांडेय के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कुल 87 वाहनों में 77 ट्रैक्टर, 9 हाईवा और एक जेसीबी मशीन जब्त की गई।
चिन्हित इलाकों में दबिश, रास्ते किए गए अवरुद्ध
अभियान के दौरान विशेष रूप से उन क्षेत्रों को निशाना बनाया गया जहां पहले अवैध उत्खनन की शिकायतें मिल चुकी थीं बम्हनीडीह तहसील के तीन गांवों में रेत ढुलाई के लिए बनाए गए अवैध रास्तों को मौके पर ही अवरुद्ध कर दिया गया इन सभी मामलों में आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।
कानूनी प्रावधानों के तहत होगी सख्त कार्रवाई
खनिज अधिकारी अनिल साहू ने बताया कि कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 और खान एवं खनिज अधिनियम 1957 के तहत की जा रही है उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण करने वालों पर सख्त दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी ।

ईंट भट्ठियों पर भी चला प्रशासन का बुलडोजर
रेत के साथ-साथ अवैध ईंट भट्ठियों पर भी प्रशासन ने शिकंजा कसा जांजगीर तहसील के ग्राम कनई में शासकीय भूमि और गौठान क्षेत्र में चल रही 15 अवैध ईंट भट्ठियों से करीब 4.40 लाख ईंटें जब्त की गईं चांपा तहसील के ग्राम महुदा (च) से 2 लाख ईंटें और बम्हनीडीह क्षेत्र की 61 ईंट भट्ठियों पर भी जप्ती की कार्रवाई हुई ।
आगे भी जारी रहेंगी ऐसी सख्त कार्रवाइयां
कलेक्टर महोबे ने कहा कि जिले में अवैध खनन गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिला टास्क फोर्स की निगरानी में ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे यह संदेश साफ है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा ।