जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : छोटे-छोटे राजस्व प्रकरणों का तुरंत निराकरण करें, लंबित मामलों पर कैंप कोर्ट लगाने के निर्देश

जांजगीर चांपा  :  कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने तहसील कार्यालय बम्हनीडीह, जनपद पंचायत कार्यालय और कृषक सेवा सहकारी समिति मर्यादित का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि राजस्व से जुड़े छोटे-छोटे प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया जाए और लंबित मामलों के समाधान के लिए हर 15 दिन में कैंप कोर्ट लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन और किसानों को समय पर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

तहसील कार्यालय का निरीक्षण और राजस्व प्रकरणों पर सख्त रुख

कलेक्टर महोबे ने तहसील कार्यालय पहुंचकर नामांतरण, अविवादित व विवादित बंटवारे, अभिलेख दुरूस्ती, त्रुटि सुधार और सीमांकन से जुड़े मामलों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी प्रकरण की पेशी की तिथि अनावश्यक रूप से न बढ़ाई जाए। लंबित प्रकरणों का निराकरण समयसीमा में हो और इसके लिए 15 दिन के भीतर नियमित रूप से कैंप कोर्ट आयोजित किए जाएं। त्रुटि सुधार मामलों का निराकरण मौके पर ही मॉड्युल के जरिए करने पर भी उन्होंने जोर दिया।

जनपद पंचायत कार्यालय में साफ-सफाई और योजनाओं की समीक्षा

जनपद पंचायत बम्हनीडीह कार्यालय के निरीक्षण में कलेक्टर ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा कार्यों का अवलोकन करने के साथ-साथ स्वीकृत कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कराने की बात कही। सचिवों की बैठक में उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं जैसे आंगनबाड़ी, विद्यालय, प्रधानमंत्री आवास और मनरेगा की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी कार्य गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ पूरे हों और इसकी जांच तकनीकी अमले द्वारा निरंतर की जाए।

कृषक पंजीयन और खाद की कमी पर अधिकारियों को निर्देश

कलेक्टर महोबे ने कृषक सेवा सहकारी समिति मर्यादित में कृषक पंजीयन कार्य का निरीक्षण कर एग्रीस्टैक पोर्टल पर किए जा रहे पंजीयन की जानकारी ली। उन्होंने किसानों को समझाया कि फॉर्मर आईडी बनवाने से फसल बीमा, किसान सम्मान निधि, केसीसी और फसल ऋण जैसी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। निरीक्षण के दौरान किसानों ने खाद की कमी की समस्या बताई, जिस पर कलेक्टर ने अधिकारियों को तुरंत खाद उपलब्ध कराने और लापरवाही पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने पर जोर

कलेक्टर ने सचिवों की बैठक में कहा कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन गंभीरता और जिम्मेदारी से किया जाए। उन्होंने वृक्षारोपण और पौधों की सुरक्षा पर विशेष बल दिया। साथ ही फॉर्मर रजिस्ट्रेशन में किसी पात्र किसान को वंचित न करने, राशन कार्ड वितरण में पात्रता का ध्यान रखने और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की जवाबदेही तभी पूरी होगी जब पात्र हितग्राही तक योजना का लाभ समय पर पहुँचे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button