जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : किराएदार बन बैठ रहे हैं मालिक,कर रहे मालिक होने का दावा !

जांजगीर चांपा  : कोई भी व्यक्ति अपने जमीन, मकान, दुकान को एक नियत किरायानामा करार करके किराए पर देता है, परन्तु शिवरीनारायण में एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसमें पुजा कम्प्यूटर थाना रोड शिवरीनारायण का संचालन दुकान खाली करने से मना कर रहा है किराएदार द्वारा कहा जा रहा है की वह स्वयं मालिक है उसने ये दुकान खरीदी है ।

दुकान मालिक चंद्रशेखर तिवारी द्वारा पगड़ी के रूप में कुछ पैसे लेकर नियत किराया तय करके दुकान को किराए पर दिया गया था, किरायानामा में उल्लेख था कि जब कभी भी आवश्यकता पड़ने पर किराएदार को दुकान खाली करना होगा ,दुकान मालिक द्वारा  दुकान खाली कराने के लिए राजस्व , पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई जा रही की मेरी दुकान खाली करा कर मुझे प्रदान की जावे दुकान जमीन के सारे कागजात सबुत के रूप में दिये गए है और पुजा कम्प्यूटर संचालक पर विधि अनुसार कार्यवाही की जावे , चंद्रशेखर तिवारी पुर्व से ही कैंसर बिमारी से पीड़ित है ।

शिकायत निम्न संबंधित अधिकारियों से की गई –

राजपत्रिका : किराएदार बन बैठ रहे हैं मालिक,कर रहे मालिक होने का दावा ! KSHITITECH
SDM से शिकायत
राजपत्रिका : किराएदार बन बैठ रहे हैं मालिक,कर रहे मालिक होने का दावा ! KSHITITECH
तहसीलदार से शिकायत
राजपत्रिका : किराएदार बन बैठ रहे हैं मालिक,कर रहे मालिक होने का दावा ! KSHITITECH
पुलिस अधीक्षक से शिकायत

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button