बम्हनीडीह

राजपत्रिका : नौसिखिए लाइनमैन की लापरवाही से आत्मानंद स्कूल में बड़ा शॉर्ट सर्किट, पढ़ाई के बीच धमाका, बच्चों की जान बाल-बाल बची

बम्हनीडीह  : बम्हनीडीह में स्मार्ट मीटर लगाने का जिम्मा जिन निजी ठेकेदारों को सौंपा गया है, उनकी लापरवाही अब बच्चों की जान तक खतरे में डाल रही है ताजा मामला सामने आया है जहां सोमवार को बम्हनीडीह स्थित आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल से जहां ठेकेदार द्वारा तैनात तीन नौसिखिया लाइनमैन की गलती से स्कूल में बड़ा शॉर्ट सर्किट हुआ इस घटना के दौरान उसी कक्षा में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, जहां बिजली की तेज चिंगारी और धमाके के साथ वायरिंग जली । घटना के बाद स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई जानमाल की हानि नहीं हुई हालांकि, कई जगहों पर पंखे और लाइट उड़ गए, कई तारें झुलस गईं और स्कूल का पूरा बिजली सिस्टम ठप हो गया ।

नौसिखिए को थमा दी लाइन की जिम्मेदारी

स्थानीय लोगों और स्कूल प्रबंधन के अनुसार, ठेकेदार ने अनुभवहीन और तकनीकी ज्ञान से रहित लाइनमैन को स्कूल में वायरिंग का काम दे दिया था बिना किसी निरीक्षण या सुरक्षा व्यवस्था के इस लाइनमैन ने गलत कनेक्शन कर दिए, जिससे तेज़ वोल्टेज से शॉर्ट सर्किट हो गया  ।  शिक्षक ने बताया कि क्लास में बच्चे बैठे थे, अचानक तेज आवाज के साथ लाइट और पंखे फटने लगे बच्चे डरकर इधर-उधर भागे अगर थोड़ी देर और हो जाती या बच्चा तारों के पास होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था ।

पंखे-लाइट उड़े, जाली सीसीटीवी सहित स्कूल की वायरिंग

शॉर्ट सर्किट के बाद जब देखा गया तो पता चला कि कई जगह जाली वायरिंग जल गई थी कही लाइट जले तो कहीं पंखे उड़े और स्कूल में लगे लगभग 40 सीसीटीवी कैमरे हुए बंद जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई व स्कूल के कार्यशैली पर विशेष प्रभाग पढ़ रहा है ।


स्कूल की संपत्ति को हुआ भारी नुकसान

शॉर्ट सर्किट के कारण कई पंखे, लाइटें, स्विच बोर्ड और वायरिंग जलकर खराब हो गई। स्कूल प्रशासन को खुद अपने पैसों से मरम्मत करनी पड़ रही है, क्योंकि ठेकेदार ने किसी तरह की ज़िम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है यह सरकारी संसाधनों की बर्बादी है, और दोषी को दंडित किया जाना जरूरी है ।


वर्जन

” जांच करवाता हु , जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी “

अमर चौधरी
अधीक्षण अभियंता
छ.ग. रा. विद्युत मंडल जांजगीर चांपा

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button