बिलासपुर

राजपत्रिका : UPSC की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत, प्राइवेट हॉस्टल के कमरे में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर :  यूपीएससी की तैयारी कर रही एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव शहर के एक प्राइवेट हॉस्टल के बंद कमरे में मिला। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

राजपत्रिका : UPSC की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत, प्राइवेट हॉस्टल के कमरे में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस KSHITITECH

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक छात्रा कोरिया जिले की रहने वाली थी और बिलासपुर में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हाल ही में उसकी तबीयत खराब चल रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। फिलहाल पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या है या किसी अन्य कारण से मौत हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button