राजपत्रिका : जांजगीर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फरार आरोपी ने बुजुर्ग महिला के साथ घर में घुसकर की थी मारपीट

एक बुजुर्ग महिला से मारपीट कर फरार चल रहे आरोपी को जांजगीर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने रंजिश के चलते महिला के घर में जबरन घुसकर डंडे और हाथ मुक्कों से हमला किया था ।
रात्रि में घर घुसकर की गई थी मारपीट
घटना 13 जनवरी 2025 की रात करीब 11:30 बजे की है। आरोपी बलराम सूर्यवंशी पिता परसराम सूर्यवंशी (उम्र 47 वर्ष, निवासी खोखरा, थाना जांजगीर) ने रंजिशन एक बुजुर्ग महिला के घर का दरवाजा धक्का देकर खोला और डंडा लेकर अंदर घुस गया। उसने महिला को अश्लील गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी और हाथ मुक्कों व डंडे से बुरी तरह पीटा। महिला के चिल्लाने पर आरोपी वहां से भाग निकला ।
घटना के बाद आरोपी हो गया था फरार
घटना की सूचना मिलने पर थाना जांजगीर पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। लेकिन आरोपी वारदात के बाद से फरार हो गया था। पुलिस लगातार उसकी पतासाजी कर रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए गए ।
मुखबिर की सूचना से आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस ने आरोपी बलराम सूर्यवंशी को पकड़ा। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
इन धाराओं में की गई कार्रवाई
आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 351(2), 115(2), 331(6) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूरे मामले में थाना जांजगीर के निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, प्रधान आरक्षक आलोक शर्मा और राजकुमार चंद्रा की सराहनीय भूमिका रही ।