बम्हनीडीह

राजपत्रिका : करनौद उद्यान संपन्न हुआ विकसित भारत संकल्प सभा कार्यशाला

बम्हनीडीह : भारतीय जनता पार्टी मंडल  बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम पंचायत करनौद में “संकल्प से सिद्धि पखवाड़ा” के तहत् “विकसित भारत अमृत काल ” सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण बीते 11 वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने विकास, नवाचार और जनकल्याण की ऐतिहासिक उड़ान भरी है। हर क्षेत्र में देश ने नई ऊंचाइयों को छुआ है चाहे वो आधारभूत संरचना हो, डिजिटलीकरण हो, सामाजिक सुरक्षा हो या अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की प्रतिष्ठा।


सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ का मंत्र आज देश की आत्मा बन चुका है और हम सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय है कि हम सब इस परिवर्तन के साक्षी हैं।


आज के कार्यक्रम मे मुख्यवक्ता श्री सोनसाय देवांगन जी ने विकसित भारत  मंडल स्तरीय संकल्प सभा कार्यशाला में केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया गया।


इस दौरान जिला मंत्री श्री चेतन महंत एवं श्री प्रदीप सराफ जी,घन्नू डडसेना, भुवन साहू, तुलेश पटेल,संतोष कश्यप, जयशंकर देवांगन,सोनू जायसवाल, मनुराज सिसोदिया, भूपेश तिवारी,राजेन्द्र जायसवाल, रमाकांत साहू,मनीष पटेल, अमित, उमेंद, देवेंद्र बैरागी, आरती लाल, रामजी साहू, दीपक पाल, हितेश साहू, पुष्पा देवांगन, अन्नू जलतारे, गोपेश, सनत साहू, सनत केवट, लोकपाल देवांगन, राजकुमार पटेल, रमेश, जयसिंह चंद्रा, होलिराम, शंकर पटेल, बंधा बर्मन, संतोष, उत्तम, नंदू, प्रेम, नर्मदा प्रसाद, गेंदराम जायसवाल,सहित मंडल के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ की गरिमामयी उपस्थिति रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button