दुर्ग

राजपत्रिका : दुष्कर्म कर फरार तांत्रिक दो महीने बाद गिरफ्तार

दुर्ग : जिले में युवती से दुष्कर्म और धोखाधड़ी के सनसनीखेज मामले में फरार चल रहे तांत्रिक को पुलिस ने दो महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हेमंत अग्रवाल (41) खुद को तांत्रिक बताकर पीड़िता के परिवार के संपर्क में आया था। समस्याएं दूर करने का झांसा देकर उसने धीरे-धीरे युवती को अपने प्रभाव में ले लिया और शादी का झूठा भरोसा देकर उसे पत्नी की तरह साथ रखने लगा।

इस दौरान आरोपी ने युवती से लगातार दुष्कर्म किया और उसके अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर लंबे समय तक शोषण करता रहा। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसकी मर्जी के बिना आर्य समाज में जबरन शादी करवाई। इस दौरान युवती दो-तीन बार गर्भवती हुई, लेकिन आरोपी ने दबाव बनाकर जबरन गर्भपात भी कराया। 19 नवंबर 2025 को आरोपी दिनदहाड़े युवती को घर से उठाकर कोंडागांव और दंतेवाड़ा होते हुए रायपुर ले गया।

21 नवंबर को पुलिस ने दोनों को बरामद किया, लेकिन आरोपी भिलाई-3 थाने से मौका पाकर फरार हो गया था। करीब दो महीने की फरारी के बाद पुलिस ने उसे बलौदाबाजार जिले के गीतपुरी इलाके से गिरफ्तार किया। आरोपी बारनवापारा के जंगलों में एक अन्य बैगा-तांत्रिक से मिलने गया था, इसी इनपुट पर पुलिस ने जाल बिछाया। जामुल थाना में अपराध क्रमांक 918/2025 के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button