जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : जरूरतमंद बच्चों संग दीपावली मनाएगी ‘विप्लव’ संस्था, इस बार हसदेव किनारे बसे मोहतरा गाँव में होगा आयोजन

जांजगीर चांपा  :  पिछले 22 वर्षों से जरूरतमंद बच्चों के बीच खुशियाँ बाँटने वाली “विप्लव” सेवाभावी संस्था इस बार हसदेव नदी किनारे बसे ग्राम मोहतरा (देवरी पंचायत, विकासखंड नवागढ़) में दीपावली मनाने जा रही है। आयोजन रविवार, 19 अक्टूबर को सुबह 11 बजे सामुदायिक भवन में होगा । यहाँ संस्था के सदस्य बच्चों के साथ मिठाई, पटाखे, दीये, अध्ययन और खेल सामग्री बाँटकर उजियारे की खुशियाँ साझा करेंगे ।

राजपत्रिका : जरूरतमंद बच्चों संग दीपावली मनाएगी ‘विप्लव’ संस्था, इस बार हसदेव किनारे बसे मोहतरा गाँव में होगा आयोजन KSHITITECH

संवेदनशील सोच से शुरू हुई थी सेवा की यह रोशनी

सन 2003 की दीपावली पर शिक्षक दीपक कुमार यादव की संवेदनशील पहल से “विप्लव” की नींव पड़ी थी। उस समय छात्र रहे डॉ. अश्वनी राठौर और विकास मिश्रा ने इस अभियान को आगे बढ़ाया। अपनी जेब खर्च से शुरू हुई यह छोटी सी पहल आज जिले में समाजसेवा की प्रेरक मिसाल बन चुकी है। सैकड़ों परिवारों और बच्चों तक खुशियाँ पहुँचाकर संस्था ने यह साबित किया है कि मानवता ही सबसे बड़ा उत्सव है ।

हर वर्ष एक नया गाँव, नई मुस्कान

“विप्लव” संस्था हर वर्ष एक नए गाँव को चुनकर वहाँ के जरूरतमंद बच्चों के साथ दीपावली मनाती है। अब तक यह आयोजन सिवनी, पाली, कन्हाईबन्द, खोखरा, खोखसा, खैरा, हरदी महामाया, पोंच, पेन्डरी, किरीत, महंत, हरदी हरि, जगमहन्त, करमंदी, डोंगरी, पीथमपुर जैसे गाँवों में सम्पन्न हो चुका है। हर बार नए गाँव में जाकर संस्था के सदस्य स्थानीय बच्चों को खुशी और अपनापन का अहसास कराते हैं ।

समाज के हर वर्ग की भागीदारी से चल रहा अभियान

संस्था से डॉक्टर, सीए, उद्योगपति, युवा, शिक्षक, इंजीनियर, विद्यार्थी और व्यवसायी जैसे समाज के विभिन्न वर्गों के लोग जुड़े हुए हैं। 10 से 50 वर्ष आयु वर्ग के सदस्य तन, मन और धन से इस सेवा यात्रा में योगदान दे रहे हैं। सभी मिलकर हर आयोजन को न केवल सफल बनाते हैं बल्कि गाँवों में बच्चों के चेहरों पर सच्ची मुस्कान भी लाते हैं ।

दीपावली से आगे बढ़कर सालभर सेवा में सक्रिय

“विप्लव” सिर्फ दीपावली तक सीमित नहीं है। संस्था ने जिले की पहली रक्तदाता डायरेक्ट्री ‘जीवन सुधा’ तैयार की, नियमित रक्तदान शिविर आयोजित किए, वृद्धाश्रमों में स्वास्थ्य परीक्षण, “नेकी का कोना” का संचालन, वाटर कूलर व विद्यालयी सामग्री वितरण, अंधमूक बधिर विद्यालयों में सहयोग, पौधारोपण, ध्वज संहिता जागरूकता, कोविड काल में भोजन व PPE किट वितरण, तथा जरूरतमंद विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता जैसी कई सेवाएँ दी हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button