राजपत्रिका : नवागढ़ पुलिस की कार्रवाई, महिला से 10 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, न्यायिक रिमांड पर भेजी गई

जांजगीर चांपा : जिले में अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में थाना नवागढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम पोड़ी निवासी महिला गणेश बाई दिवाकर (43 वर्ष) को 10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। जब्त शराब की कीमत लगभग 1000 रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन में जिलेभर में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब से अपराध और सामाजिक बुराइयों को बढ़ावा मिलता है, इसलिए इस पर पूरी तरह अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है।
थाना नवागढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम पोड़ी निवासी गणेश बाई दिवाकर अवैध रूप से महुआ शराब बेच रही है। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और उसके पास से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की। बरामद शराब को मौके पर पंचानामा कर ज़ब्त किया गया।
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 338/25 दर्ज किया। आवश्यक पूछताछ और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अशोक वैष्णव, प्रधान आरक्षक प्रेमलाल दिवाकर, आरक्षक राजू कश्यप और अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी और अवैध शराब कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।