जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : पामगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 8 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा : जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 8 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर जिलेभर में ऐसे मामलों पर लगातार नजर रखी जा रही है । पामगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खैयापारा क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब बेची जा रही है। सूचना के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी धीरज रात्रे (28 वर्ष), निवासी खैयापारा पामगढ़ को 8 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा। बरामद शराब की कीमत लगभग 810 रुपये आंकी गई है।

आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज

आरोपी के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 337/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब विक्रेताओं को स्पष्ट संदेश देने वाली मानी जा रही है।

वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में चली कार्रवाई

यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में अंजाम दी गई। स्थानीय थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा की अगुवाई में टीम ने मौके पर दबिश दी।

पुलिस टीम की सक्रियता से मिली सफलता

रेड कार्रवाई में पामगढ़ थाना स्टाफ – प्रधान आरक्षक रामलाल मार्कण्डे, अजय कंवर, आरक्षक मुकेश, कमलेश, विश्वजीत आदिले, महिला आरक्षक सविता पटेल और सैनिक चंद्रशेखर प्रधान व अनिल दिनकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्रवाई से पामगढ़ क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ा प्रहार हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button