जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : PART – 10  लोगो को बहला फुसला कर, खुद कर रहा मौज

#EXPOSEDPIYUSHPART10

जांजगीर चांपा  : इन दिनों पीयूष खुद को लापता बतलाते फिर रहा है जब भी कोई पियूष को फोन कर रहे तो उसका फोन बंद बता रहा और जब कोई पियूष के घर जा रहे तो उनके परिजन द्वारा सुनने को मिल रहा की पीयूष बाहर गया हुआ है । लोगों ने बताया कि गांव में तो उसे गरीब बनता फिर रहा है लेकिन वहां बिलासपुर में अपनी जिंदगी ऐसा आराम से जी रहा है उसके लग्जरी लाइफ़स्टाइल में कोई कमी नहीं आई है और अभी भी वह पैसे पानी की तरह बाहर रहा है ।


मौज मस्ती में कोई कमी नहीं, रहता है लग्जरी होटल में


पीयूष के खास मित्र रूपी नौकर ने बताया की पीयूष इन दिनों बिलासपुर के महंगे होटल के लग्जरी रूम में ठहरता है और वहीं से आना जाना करता है अपने सारे लेन देन मीटिंग वह वही करता है जिसमें उसके पर डे की शुल्क जोड़ा जाए तो 5 से 10 हजार रोजाना अपने अय्याशी में खर्च कर रहा है । वैसे तो पीयूष से जब लोग अपने पैसे मांगते है तो उसके पास देने के लिए फूटी कौड़ी नहीं होता पर यह सब सुनने से लोगो का गुस्सा फुटता दिखाई दे रहा है ।


लाना लेजाना कर रहा नितेश


मिली जानकारी अनुसार पता चला कि पीयूष इन दिनों कोई नितेश जायसवाल के साथ घूम रहा है जो कि उसके सारे काले कारनामों में संलिप्त है, पीयूष कहा है , कहा आ रहा, कहा जा रहा, जिसके साथ है, किससे मिलने जा रहा इसकी पूरी जानकारी नितेश को होती है और जब कोई पियूष का लोकेशन नितेश से पूछते है तो उनके द्वारा कहा जाता है कि मेरी उससे बात नहीं हो रही , वह कहा है मै नहीं जानता  ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button