राजपत्रिका : PART – 7 शनिवार को फर्जीवाड़े के खिलाफ होगा बैठक , सारे इन्वेस्टरो की होगी पहली बैठक

#EXPOSEDPIYUSHPART7
जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा जिला के पीयूष द्वारा जिन जिन लोगों को ठगा गया है उन्होंने परेशान होकर पीयूष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है जिसमें इन्वेस्टरों द्वारा 22 मार्च दिन शनिवार को बम्हनीडीह के सिद्धबाबा मंदिर में बैठक का कार्यक्रम रखा है जिसमें सारे इन्वेस्टर मौजूद रहेंगे । गरीब से गरीब और अमीर से अमीर लोगों ने की उसके बहकावे में आकर पैसे तो दे दिए पर अब उन्हें अपना पैसा वापस नहीं मिल पा रहा है जब वह पियूष के तलाश में पियूष के घर जाते हैं तो वह घर में मौजूद नहीं रहता और जब उसे फोन लगाया जाता है तो उसका फोन बंद दिखाई देता है । आज के समय में पियूष के पास लगभग 10 से 15 सिम कार्ड उपलब्ध है जिससे वह अपने करीबी लोगों से बात कर रहा है और इन्वेस्टरों से दूरी बनाए रखा है, अब बैठक रखने में सारे इन्वेस्टरों का सुझाव समझ में आएगा जिससे लोग अपनी बात मीटिंग में रख सकेंगे ।
सारे इन्वेस्टरों के सहमति से होगा आगे का फैसला
पीयूष के ठग से परेशान हुए लोगों ने बैठक की तैयारी कर ली है बैठक रखने वाले जनप्रतिनिधि ने बताया कि क्षेत्र में इस प्रकार का फर्जीवाड़ा पहली बार हुआ है जिसे लेकर हम बैठक रख रहे हैं इसमें दूर-दूर से आए इन्वेस्टर मौजूद रहेंगे जिसके पश्चात सारे इन्वेस्टरों द्वारा मिल कर पीयूष के खिलाफ कठोर निर्णय लिया जाएगा । दूर-दूर के इन्वेस्टरों को अभी भी यह भनक तक नहीं है कि पियूष किस प्रकार लोगों को बेवकूफ बनाकर फरार हो चुका है और अपना चेहरा छुपाते घूम रहा है बैठक से यह साफ हो जाएगा की जिन-जिन लोगों ने पीयूष को पैसा दिए हैं उन लोगों को पैसा अब पानी में डूबने के कगार पर है ।
मनी डाटा से पता चलेगा फर्जीवाड़ा कितने का हुआ
दरअसल पीयूष ने जिन जिन इन्वेस्टरों से पैसा लिया है उनके सारे डाटा एकत्रित कर जमा करना होगा जिसमें पता चल पाएगा कि किन-किन लोगों ने की उसको कितना कितना पैसा दिया है और अब वह पियूष से आगे क्या चाहते हैं । जिन-जिन लोगों ने पीयूष को पैसा दिया है वह अपना नाम सामने नहीं लाना चाहते जिसके चलते अगर वह अपना मनी डाटा मीटिंग में जमा नहीं करवाते और खुलकर सामने नहीं आ पाए तो उनका पैसा मिल पाना मुश्किल है क्योंकि यह सारे डाटा एकत्रित होकर शासकीय कार्यालय जाएंगे ।
बैठक प्रमुख ने सारे इन्वेस्टरों से निवेदन किया कि बैठक में ज्यादा से ज्यादा मात्रा में लोग आए और अपने हक की लड़ाई में अपना योगदान प्रदान करे ।
बैठक की जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते है – +918103373666