रायगढ़

राजपत्रिका : SBI बैंक के सर्विस मैनेजर से लूटपाट, आरोपी फरार

रायगढ़ : जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र में एसबीआई बैंक के सर्विस मैनेजर से दो अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की। आरोपियों ने सर्विस मैनेजर के बैग को लूटकर फरार हो गए, जिसमें बैंक के मेन गेट और लॉकर की चाबी समेत अन्य दस्तावेज थे। साथ ही, आरोपी मैनेजर के पर्स में रखे कैश और एटीएम कार्ड भी ले भागे।

घटना रात करीब 9 बजे दुर्गा चौक से मेहर गली होते हुए सावित्री नगर जाने के दौरान नाला के आगे हुई। सर्विस मैनेजर सुमन टोप्पो एक्टिवा पर सवार होकर अपने घर सावित्री नगर जा रहा था, तभी दो अज्ञात लोगों ने उसकी गाड़ी को रोक लिया और मारपीट करते हुए पर्स और बैग लूट लिया।

लूटे गए सामान में दो एटीएम कार्ड, दो क्रेडिट कार्ड, कार की आरसी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ नगद 8 सौ रुपए थे। इसके अलावा साइड बैग जिसके अंदर बैंक के मेन गेट और लॉकर की चाबी और बैंक से संबंधित दस्तावेज थे, उसे भी ले लिया गया।

घटना के बाद सर्विस मैनेजर ने जूटमिल थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 309(4)-बीएनएस, 309(6)-बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button