जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : दिल दहला देने वाली वारदात: धाराशिव में चार माह की बच्ची का शव गड्ढे में मिला, अपहरण कर हत्या की आशंका

जांजगीर चांपा : जिले के धाराशिव गांव में रविवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब एक चार माह सात दिन की मासूम बच्ची का शव घर के पीछे एक गड्ढे में मिला। बच्ची की पहचान मानवी गोस्वामी के रूप में हुई है, जो राजेश गोस्वामी की बेटी थी। आशंका जताई जा रही है कि बच्ची का पहले अपहरण किया गया और फिर उसकी हत्या कर शव को गड्ढे में फेंक दिया गया। यह घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है। बच्ची की मां पूनम गोस्वामी डिलीवरी के लिए शहडोल से मायके आई हुई थी। दोपहर में मां-बेटी सो रही थीं, जब मां की आंख खुली तो बच्ची गायब थी। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन जब नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तलाश के दौरान घर के पीछे गड्ढे में शव बरामद किया। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है और जांच की जा रही है।

मां के साथ सो रही थी बच्ची, आंख खुली तो गायब मिली

रविवार दोपहर करीब 1 बजे पूनम गोस्वामी अपनी बेटी को पास में सुलाकर खुद भी गोली खाकर सो गई थी। जब उसकी आंख खुली तो बच्ची बिस्तर पर नहीं थी। घबराकर उसने अपनी मां जासु गोस्वामी से पूछा, जो बगल के घर में सो रही थीं। जब बच्ची उनके पास भी नहीं मिली, तो दोनों मां-बेटी ने पूरे घर और आस-पास तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

खोजबीन के बाद गड्ढे में मिला शव, गांव में पसरा मातम

बच्ची की खोजबीन के दौरान गांव में अफरा-तफरी मच गई। बाद में जब सूचना पामगढ़ थाना पुलिस को दी गई तो टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू की और घर के पीछे एक गड्ढे की तरफ ध्यान गया। वहां पानी में तैरता हुआ बच्ची का शव मिला। शव मिलने के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

फॉरेंसिक टीम कर रही जांच, हत्या की आशंका मजबूत

शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को बुलाया। मौके से सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस को प्रारंभिक तौर पर हत्या की आशंका है। बच्ची के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान या अन्य क्लू तलाशे जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।

पूनम चार महीने पहले डिलीवरी के लिए आई थी मायके

परिजनों के अनुसार पूनम की शादी शहडोल में हुई थी और वह डिलीवरी के लिए मायके धाराशिव आई थी। चार माह पहले मानवी का जन्म हुआ था और पूनम अपनी बेटी के साथ यहीं रह रही थी। इस दर्दनाक घटना ने न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव को हिला दिया है। स्थानीय लोग भी सदमे में हैं और बच्ची की हत्या के पीछे के कारणों को जानने की मांग कर रहे हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button