इंदौरमध्यप्रदेश

राजपत्रिका : सोनम रघुवंशी ने पति राजा की हत्या की बात स्वीकारी…

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है। SIT की पूछताछ में सोनम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मेघालय पुलिस ने कहा है कि सोनम ने पूछताछ में हत्या करना स्वीकार कर ली है। सूत्रों के मुताबिक जब पुलिस ने सोनम को उसके जुर्म के सबूत दिखाए तो रोने लगी और जुर्म करना स्वीकार कर लिया।

मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह का आमना-सामना करवाया, जिसके बाद सोनम टूट गई और उसने अपने पति राजा की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने पुख्ता सबूतों के साथ दोनों को आमने-सामने बिठाया, जिसके बाद सोनम के पास छिपाने को कुछ नहीं बचा।

बता दें कि राजा रघुवंशी (29) की हत्या की आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी को लेकर मेघालय पुलिस मंगलवार रात शिलॉन्ग पहुंची। साथ ही सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा समेत हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को लेकर पुलिस शिलॉन्ग पहुंची है। रातभर सभी को थाने के एक ही सेल में रखा गया। थोड़ी देर बाद सोनम समेत सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट के निर्देश पर आगे की कार्रवाई होगी।

42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट…

मेघालय पुलिस के ‘ऑपरेशन हनीमून’ के तहत 23 मई को शिलांग के सोहरा में हुई राजा रघुवंशी की हत्या की जांच में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने सोनम और राज कुशवाहा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की। 42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट, और अन्य सबूतों को सामने रखा गया. सबूतों के दबाव में सोनम टूट गई और उसने कबूल किया कि उसने राज कुशवाह और तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर, और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button