जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : शिवरीनारायण मेले में 13 लोगों ने मिलकर की युवक की हत्या , पिछले साल भी चाकू मार कर नाबालिक ने किया था हत्या

जांजगीर-चांपा : जिले के शिवरीनारायण से आ रही है, जहां मेले में मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली। 19 वर्षीय दीपेश बर्मन की 13 लोगों ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी। लात-घूंसों और चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली गई। शिवरीनारायण मेले में मृतक दीपेश बर्मन का कुछ लोगों से मामूली टकराव हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया। 13 लोगों ने मिलकर दीपेश पर हमला कर दिया। कुछ ने लात-घूंसों से पीटा तो कुछ ने चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 13 लोगों को हिरासत में ले लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें 2 बालिग और 11 नाबालिग शामिल हैं। फिलहाल, पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

22 मार्च 2024 को भी हुई थी मेरे में चाकू मार कर हत्या

एक युवक अपने दोस्तों के साथ शिवरीनारायण मेले में घूमने गया था। युवक की गलती सिर्फ इतनी थी कि भीड़ में उससे एक नाबालिग लड़के को धक्का लग गया था। इस पर नाबालिग ने उसे सीधा चाकू मार दिया था पुलिस ने वारदात के 24 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था । खरौद गांव का रहने वाला राज देवांगन (25) 27 फरवरी की शाम को अपने दोस्तों के साथ मेले में घूमने गया था उसी दौरान शाम करीब 7 से 7.30 बजे के बीच भीड़ में से किसी ने राज देवांगन को को चाकू मार दिया। उसके शरीर में कई वार किए, जिससे वह वहीं घायल होकर गिर गया था। हमले में घायल राज को शिवरीनारायण के अस्पताल ले जाया गया था। जहां से उसकी गंभीर हालत को देख बिलासपुर रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि उसके शरीर के कई हिस्सों से काफी खून बह चुका था। जिसके चलते उसकी जान चले गई मिली जानकारी के मुताबिक नशे में धुत नाबालिग ने किया था हमला जिसमे पुलिस ने आरोपी को जुवनाइन कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था ।

लोगो में फैली सनसनी , मेला जाने से कतरा रहे लोग

शिवरीनारायण जो कि छत्तीसगढ़ के धार्मिक स्थलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है , जहां श्री राम को सबरी द्वारा जूठे बेर खिलाए गए थे , इस पावन भूमि को देखने दूर दूर से श्रद्धालु आते है वहीं माघ पूर्णिमा से मेला का आयोजन किया जा रहा था जिसमें काफी दूर दूर से ग्रामीण मेले का आनंद उठाने आए थे वहा चाकू मार कर हत्या किया गया , विगत वर्ष भी राज देवांगन की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी जिसे देख कर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई है लोगो का कहना है कि शासन प्रशासन हत्या जैसे अपराध को रोकने में सक्षम नहीं दिखाई दे रही । हर साल ऐसे वरदात को देखते हुए लोग मेला तक जाने से डर रहे है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button