बिलासपुर

राजपत्रिका : बिलासपुर में लोन दिलाने के नाम पर 73 लाख की ठगी

बिलासपुर : रेंज साइबर थाना बिलासपुर ने ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी के मामले में अंतरराज्यीय साइबर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो पीएम समृद्धि योजना के नाम पर सस्ते ब्याज में लोन दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करते थे.




पुलिस के अनुसार सकरी क्षेत्र के मेडिकल व्यवसायी राजेश पांडे से आरोपियों ने 50 लाख रुपए का लोन और 30 प्रतिशत छूट दिलाने का लालच दिया. 12 फरवरी 2024 से 29 सितंबर 2025 के बीच विभिन्न मोबाइल नंबरों और फर्जी नामों जैसे गिरीजेश त्रिवेदी का उपयोग कर उनसे कुल 73,23,291 रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई. श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड, मुंबई का अधिकारी बनकर अपराधियों ने विश्वास जीतने की कोशिश की और धीरे-धीरे बड़े लेनदेन करवाए.


पुलिस रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी
गिरफ्तार आरोपी विकास कुमार उर्फ विक्रम सिंह (28 वर्ष) और अमन कुमार सिंह उर्फ पीयूष वार्ड 13, गढवाल कनौली, थाना महुआ, जिला वैशाली (बिहार) के निवासी हैं. पूछताछ में आरोपियों ने क कबूल किया कि वे दिल्ली में किराए के मकान में गैंग के अन्य सदस्यों के साथ साइबर ठगी का संचालन करते थे.

वे फर्जी सिम कार्ड और फर्जी बैंक खाते का उपयोग कर लोगों को जाल में फंसाते थे और ठगी की रकम इन खातों में जमा कराते थे. अधिकारियों ने बैंक खातों, ट्रांजैक्शन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने में सफलता पाई. मामले में अन्य साथियों और रकम की बरामदगी के लिए पूछताछ जारी है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button