सूरजपुर

राजपत्रिका : पतंग उड़ाते समय खुले कुएं में गिरा मासूम, मौके पर हुई मौत

सूरजपुर : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पर्री गांव में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। पतंग उड़ाने के दौरान एक मासूम बच्चा खुले और बिना घेरे के कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, बच्चा घर के पास खुले में पतंग उड़ा रहा था। पतंग की डोर पकड़कर वह बिना किसी सुरक्षा घेरा के खुले पड़े कुएं के बिल्कुल करीब पहुंच गया। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह सीधे कुएं में जा गिरा।


इस दौरान पास-पड़ोस के लोग दौड़ते हुए पहुंचे और बच्चे को निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्चे ने कुछ ही क्षणों में दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम का माहौल है।

स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसे खुले कुओं को तत्काल ढंकने और घेरा लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button