जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : पामगढ़ पुलिस की छापेमार कार्रवाई, जुआ खेलते 6 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा : जिले में जुआ-सट्टा पर नकेल कसने पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में पामगढ़ थाना पुलिस ने बीती देर शाम कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में छह जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 6,000 रुपये नकद और 52 पत्तियों की ताश की गड्डी जब्त की गई।

पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP अकलतरा प्रदीप कुमार सोरी के मार्गदर्शन में पामगढ़ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पनगांव स्थित बंधवा तालाब के नीचे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर छह आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया।


पकड़े गए जुआरियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं

• रामप्रसाद साहू, निवासी पनगांव
• शिवराम साहू, निवासी पनगांव
• संतोष दास, निवासी पनगांव
• विरेंद्र कुमार रत्नाकर, निवासी सेमरा
• घनश्याम वैष्णव, निवासी सेमरा, थाना नवागढ़
• सीताराम साहू, निवासी पनगांव

कार्रवाई में थाना प्रभारी पामगढ़ निरीक्षक मनोहर सिन्हा, प्र.आर. रामलाल मार्कण्डे, आरक्षक राघवेन्द्र, चंद्रशेखर कैवर्त, यशवंत पाटले, उमेश दिवाकर, महेश राज, भुनेश्वर पटेल और विश्वजीत आदिले का विशेष योगदान रहा। पामगढ़ पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button