राजपत्रिका : पानी पाऊच की तरह पेकिंग कर बेची जा रही शराब बिर्रा पुलिस के कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

पुलिस अधीक्षक की मेहनत पर फेरी जा रही पानी बिर्रा पुलिस पर संरक्षण देने का भी गंभीर आरोप
जांजगीर चांपा : जिला जांजगीर चांपा के बिर्रा थाना क्षेत्र में एक तरफ पुलिस अधीक्षक सबरिया समुदाय को सरकार की मुख्यधारा से जोड़ रहे तो वहीं बिर्रा पुलिस पर इनको संरक्षण देने का भी गंभीर आरोप ग्रामीणो से मिली जानकारी के अनुसार करनौद सबरिया डेरा में आधा दर्जन महुआ शराब की फैक्ट्री चल रही है जहां से रोजाना करीब दो से तीन सौ लीटर महुआ शराब की थोक में पानी पाउच की तरह पैकिंग कर छोटे छोटे शराब तस्करों के पास उनके घर तक पहुंचा कर शराब की तस्करी की जा रही है लोगों ने यह तक आरोप लगा रहे हैं की करनौद के सबरिया डेरा के शराब तस्करों और बिर्रा पुलिस के बीच दामन चोली का साथ है इसी कारण बिल्ली पुलिस इनके अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापा मारने तक नहीं जाती इससे इनका अवैध कारोबार तेजी से बढ़ कर खुब फल फूल रहा है। और युवा पीढ़ी इसकी लथ में समाकर अपना जीवन खराब कर रहे हैं पर इन सब से बिर्रा पुलिस को कोई सरोकार नहीं है उनको तो केवल अपने महीने के लिफाफे से मतलब है ।
करनौद सबरिया डेरा से वसूली के लिए बिर्रा पुलिस ने नियुक्त कर रखा है दलाल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिर्रा पुलिस ने करनौद के सबरिया डेरा के शराब तस्करों से महीने के लिफाफा वसुली करने के लिए बकायदा दलाल की नियुक्ति कर रखी है दलाल हर महीने शराब तस्करों से वसूली कर बिर्रा पुलिस को मोटा लिफाफा सौंप देता है आप को बता दें की दलाल भी इस वसूली से लाल हो गया है और बिर्रा पुलिस पर यह भी आरोप लग रहा है की दलाल के इसारे पर पुरा थाना चल रहा है दलाल जो कह देता है पुलिस वैसा ही काम करती है ।
तालाब व नहर किनारे बना रखा है महुआ शराब की फैक्ट्री
आप को बता दें की करनौद के सबरिया डेरा के शराब तस्करों ने बड़ी नहर और सबरिया डेरा के पीछे बने तालाब के किनारे को इन दिनों महुआ शराब की फैक्ट्री यहां स्थापित कर रखी है जहां से रोजाना दो से तीन सौ लीटर महुआ शराब बना कर उसकी तस्करी की जा रही है जिसकी पुरी जानकारी बिर्रा पुलिस को भी है पर वह जानबूझकर कर इस अवैध शराब फैक्ट्री पर कोई कार्रवाई करना नहीं चाह रही है जिसके कारण बिर्रा थाना क्षेत्र में महुआ शराब तस्करों का बोल बाला चल रहा है और सरकार को भी राजस्व की हानी हो रही है ।
वर्जन
जांच करा कर कार्रवाई करते हैं अगर कोई सिपाही की संलिप्तता होगी तो उस पर भी कार्रवाई की जायेगी।
विजय कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा
वर्जन
स्टाप भेज कर कार्रवाई कराता हूं कुछ दिन पहले कार्रवाई करने गये थे तो मौके से कुछ नहीं मिला था
जय साहू थाना प्रभारी बिर्रा