राजपत्रिका : बम्हनीडीह – बिर्रा क्षेत्र के अवैध शराब कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, 100 बोरी महुआ लाहन नष्ट

जांजगीर चांपा : अवैध शराब पर रोकथाम के इस अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में किया गया। उनके दिशा-निर्देश पर पूरे जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है ताकि शराब माफियाओं पर लगाम लगाई जा सके। जिला पुलिस ने एक बार फिर अवैध शराब बनाने और बिक्री करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिले के बम्हनीडीह और बिर्रा थाना क्षेत्रों में की गई छापेमार कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम को 100 बोरी से अधिक महुआ लाहन लावारिस हालत में मिला, जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया इसके साथ ही शराब बनाने में उपयोग होने वाला चूल्हा और सिल्वर का तबेला भी बरामद कर जप्त किया गया । जिले में अवैध कच्ची महुआ शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने सघन अभियान चलाया । बम्हनीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम गोमदा और बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम करनौद में पुलिस टीम ने एक साथ दबिश दी । कार्रवाई के दौरान गांव के बाहरी इलाकों में छिपाकर रखी गई 100 बोरी महुआ लाहन बरामद हुई, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया ।
मौके से मिला शराब बनाने का सामान, पुलिस की अपील अवैध शराब की जानकारी दें
छापेमारी के दौरान पुलिस को शराब निर्माण में उपयोग किया जाने वाला चूल्हा और सिल्वर का तबेला भी मिला। दोनों वस्तुओं को पुलिस टीम ने जप्त कर लिया। लावारिस हालत में मिले इन सामानों से यह स्पष्ट होता है कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार संगठित रूप से किया जा रहा था । बम्हनीडीह थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह और बिर्रा थाना प्रभारी जय साहू ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं पर भी अवैध शराब बनाई या बेची जा रही हो तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें । उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा ।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में छापेमारी
यह पूरी कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन और SDOP चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में की गई पुलिस टीम ने दोनों थाना क्षेत्रों में समन्वय बनाकर छापेमारी की, जिससे आरोपी फरार नहीं हो सके। हालांकि मौके पर किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया कि आरोपियों की पहचान कर आगे कार्रवाई जारी रहेगी ।