भारत

राजपत्रिका : 5 राज्य, 5 साल… 785 पतियों की हत्या…

इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। वैसे तो हमारे देश में हर दिन सैकड़ों हत्याएं होती है लेकिन इस हत्या की चर्चा इसलिए हो रही क्योंकि पत्नी सोनम रघुवंशी ने हनिमून के दौरान प्रेमी के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी की नृशंस हत्या कर दी। इसके साथ ही  सोनम केस ने एक बार फिर से शादी जैसे पवित्र रिश्ते को चिथड़े-चिथड़े कर दिया है। हालांकि राजा रघुवंशी हत्याकांड देश की कोई पहली घटना नहीं है, जिसमें पत्नी ने पति की हत्या की है। लेकिन सोचनीय विषय यह है कि पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां पत्नी ने अपने पति की जान ले ली।

अब एक रिपोर्ट में सामने आया है कि भारत के वो कौन से टॉप पांच राज्य हैं, जहां की बीवियां खूंखार हो चुकी हैं। पुलिस में रजिस्टर केस के आधार पर उन टॉप पांच राज्यों का नाम रिवील किया गया है, जहां पत्नियों ने अपने पतियों की हत्या की है।

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) के मुताबिक पिछले 5 साल में देश के सिर्फ 5 राज्यों में ही पत्नियों ने 785 पतियों की हत्या कर दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले पांच सालों में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार जैसे पांच राज्यों में कुल 785 ऐसी घटनाएं दर्ज की गई हैं, जहां पत्नियों ने अपने पतियों की हत्या की या हत्या की है या करवाई है।

उत्तर प्रदेश की पत्नियां पतियों को मारने में नंबर-1

इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है यूपी यानी उत्तर प्रदेश का। यूपी को क्रिमिनल्स का गढ़ माना जाता है। उत्तर प्रदेश का क्राइम रेट देश में सबसे ज्यादा है। वहीं ये राज्य महिलाओं के क्राइम करने में सबसे ऊपर है। यहां की पत्नियों ने पांच साल में 275 मर्डर किये हैं। इसमें साल 2020 में 45, 21 में 52, 22 में 60, 23 में 55 और 2024 में सबसे ज्यादा 62 केस सामने आए हैं। यानी समय के साथ इसमें बढ़त होती जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button