राजपत्रिका : नगर पंचायत बम्हनीडीह बना बेजाकब्जा धारियो का गढ़, राजस्व विभाग बना बेबस

पटवारी की भुमिका भी पुरी तरह से संधिग्ध तीन सालों से जमे होने का उठा रहे रहे फायदा
बम्हनीडीह : नगर पंचायत इन दिनों बेजा कब्जा धारियो का गढ़ बना हुआ है यहां शासकीय भूमि पर लगातार बेजा कब्जा कर मकान बनाने की होड़ मची हुई है तो वहीं जिम्मेदार राजस्व विभाग के इनके आगे बेबस नजर आ रहा है ताजा मामला बम्हनीडीह के एस एस जे महाविद्यालय के पास की शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा कर मकान बनाया जा रहा है जिसकी लिखित शिकायत तहसीलदार से होने के बाद भी बेजा कब्जा धारी के खिलाफ तहसीलदार ने कोई कार्रवाई नहीं की है जिससे बेजा कब्जा धारी के हौसले बुलंद हैं और वह लगातार शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मकान बना रहा है बेजा कब्जा के संबंध में बम्हनीडीह के पूर्व उप सरपंच आशीष तिवारी ने बम्हनीडीह तहसीलदार से इसकी लिखित शिकायत 14 अगस्त को की है पर अब तक बेजा कब्जा पर किसी तरह की रोक तक नहीं लगाई गई है बताया जा रहा है की बेजा कब्जा धारी और बम्हनीडीह के पटवारी के काफी गहरे संबंध होने की बात भी सामने आ रही और बेजा कब्जा धारी और पटवारी एक ही समाज से है इसी वजह से राजस्व विभाग बेजा कब्जा धारी के खिलाफ कार्रवाई करने से बचते नजर आ रहा है और बेजा कब्जा धारी को बढ़ावा देने का भी आरोप अब ग्रामीण लगा रहे हैं ।
अक्टूबर 2022 से बम्हनीडीह में ही जमे हैं पटवारी स्थानांतरण नहीं होने से बढ़ा है मनोबल
आप को बता दें की बम्हनीडीह के पटवारी अक्टूबर 2022 से बम्हनीडीह हल्का में जमे हुए हैं इसके कार्यकाल में दर्जनों शासकीय भूमि पर कब्जा कर मकान दुकान बनाने की शिकायत ग्रामीणो ने की पर एक भी बेजा कब्जा धारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होना समझ से परे है बताया जा रहा है की कुछ पंचायत प्रतिनिधियों से पटवारी के गहरे संबंध है और इन्हें के कहने पर शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा करने की कवायद चल रही है । शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कारी हावी होते जा रहे हैं ।
राजस्व विभाग केवल प्रकरण दर्ज कर निभा रहे औपचारिकता
बम्हनीडीह तहसील में बेजा कब्जा की दर्जनों शिकायत है पर यहां के जिम्मेदार अधिकारी केवल प्रकरण दर्ज कर औपचारिकता पूरी कर रहे हैं बताया जा रहा है की यहां प्रकरण दर्ज फाइलो में दबा दि जा रही है आप को बता दें की बम्हनीडीह तहसील क्षेत्र के अधिकांश शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर मकान दुकान का निर्माण कार्य कर बेजा कब्जा किया जा चुका है पर जिम्मेदार अधिकारी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं ।
वर्जन
काम रोकने को कहा गया है प्रकरण दर्ज किया जा रहा है जल्द ही बेजा कब्जा कर कार्रवाई की जायेगी
अविनाश चौहान तहसीलदार बम्हनीडीह