राजपत्रिका : थाना प्रभारी भास्कर शर्मा का स्थानांतरण अकलतरा, शिवरीनारायण में कड़े अनुशासन और ईमानदार कार्यशैली से बनाई थी अलग पहचान

जांजगीर चांपा : शिवरीनारायण थाना में अपनी निडर कार्यशैली और बेदाग छवि के लिए पहचाने जाने वाले थाना प्रभारी भास्कर शर्मा का स्थानांतरण अकलतरा थाना कर दिया गया है । यह तबादला पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांण्डेय द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्य, अनुशासित पुलिसिंग और क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के चलते किया गया है । शर्मा की कार्यशैली ने शिवरीनारायण में न केवल पुलिसिंग को पारदर्शी बनाया, बल्कि जनता के बीच पुलिस की विश्वसनीयता भी बढ़ाई । अब उनके अकलतरा आने से वहां के असामाजिक तत्वों में खलबली मच गई है ।
शिवरीनारायण में अपराध पर लगाया था ब्रेक
भास्कर शर्मा ने शिवरीनारायण में पदस्थ रहते हुए अवैध गतिविधियों, जुआ-सट्टा, शराब बिक्री और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की थी । उन्होंने थाना क्षेत्र में चौकसी बढ़ाई, नियमित गश्त शुरू की और पुलिस स्टाफ में अनुशासन का भाव भरा । उनके नेतृत्व में कई गंभीर अपराधों का समय पर खुलासा भी हुआ, जिससे जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई ।
जनता और पुलिस के बीच बनाई बेहतर समन्वय
शर्मा की एक विशेषता रही कि वे आमजन से सीधे संवाद करते थे । शिकायतों को गंभीरता से सुनते और तत्काल कार्रवाई करते थे । उन्होंने महिला सुरक्षा, यातायात नियंत्रण और युवाओं को अपराध से दूर रखने जैसी दिशा में भी कई जागरूकता कार्यक्रम चलाए । उनकी इस सोच ने पुलिस और जनता के बीच भरोसे का पुल बनाया ।
अब अकलतरा में दिखेगा शर्मा का सख्त अंदाज
भास्कर शर्मा के अकलतरा थाना संभालने की खबर से स्थानीय बदमाशों में खलबली है क्षेत्र में पहले से सक्रिय असामाजिक तत्वों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है, अकलतरा की जनता को एक ऐसे पुलिस अधिकारी का नेतृत्व मिलने जा रहा है जो न्यायप्रिय, सख्त लेकिन संवेदनशील भी हैं ।