बिलासपुर

राजपत्रिका: शादी का दिया झांसा, महिला स्टेशन मास्टर से किया रेप

बिलासपुर : शादी का वादा कर महिला स्टेशन मास्टर के साथ बलात्कार करने और फिर इनकार करने के मामले में रेलवे कर्मचारी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी को पकडऩे के लिए बिलासपुर पुलिस की तीन सदस्यीय टीम नागपुर पहुंची, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। तारबाहर पुलिस के मुताबिक, रायगढ़ क्षेत्र की महिला स्टेशन मास्टर ने शुक्रवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि नागपुर निवासी रेलवे स्टेशन मास्टर अनमोल घनश्याम वाकोडीकर से उनकी पहचान हुई, जो जल्द ही प्रेम संबंध में बदल गई।

बातचीत के दौरान वाकोडीकर ने उन्हें मिलने के लिए बिलासपुर बुलाया। दोनों सीएमडी चौक स्थित एक निजी होटल में ठहरे, जहां आरोपी ने शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाया। बाद में जब महिला ने शादी का दबाव डाला, तो वाकोडीकर ने इनकार कर दिया, जिससे आहत होकर पीडि़ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए टीआई कृष्णचंद सिदार ने तीन पुलिसकर्मियों की टीम को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए नागपुर भेजा। हालांकि, रेलवे कर्मचारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button