कांकेर

राजपत्रिका : युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में किया वायरल, NSUI का पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष गिरफ्तार

कांकेर : नशे में धुत परिचित युवती का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने पर कांकेर पुलिस ने आरोपी एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चमन साहू को गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने 3 मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

पीड़ित युवती ने 3 मार्च को कांकेर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2014-15 में गोविन्दपुर निवासी आरोपी चमन साहू से जान-पहचान हुई थी, इसके बाद घर में भी आना-जाना शुरू हो गया था. वर्ष 2021-22 में एक दिन शहर के होटल में पार्टी में पीड़िता, आरोपी और अन्य दोस्त भी शामिल हुए थे. पार्टी के बाद अन्य दोस्तों के चले जाने के बाद पीड़िता और आरोपी रह गए थे.

इस दौरान आरोपी ने पीड़िता की नशे की हालत में उसकी मर्जी और जानकारी के बिना अश्लील वीडियो बना लिया. बाद में पीड़िता को वीडियो दिखाया. इस पर पीड़िता ने उसे वीडियो डिलिट करने बोला. इस पर आरोपी चमन साहू ने वीडियो डिलिट करने का नाटक किया, लेकिन डिलिट नहीं किया, और बाद में उस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.

पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 71/25 धारा 294 बीएनएस 67,67 (ए) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये कांकेर थाना प्रभारी मनीष नागर ने टीम बनाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चमन साहू की पतासाजी कर गिरफ्तार किया. प्रकरण में इस्तेमाल मोबाइल को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.



कार्रवाई में निरीक्षक मनीष नागर, निरीक्षक साइबर सेल प्रेम प्रकाश अवधिया, थाना उप निरीक्षक सुरेन्द्र मानिकपुरी, महिला प्रधान आरक्षक हितेंश्वरी चेलक, प्रधान आरक्षक गीतेश्वर कुलदीप, आरक्षक अनिल कुमार के साथ साइबर सेल स्टॉफ का विशेष योगदार रहा.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button