बम्हनीडीह

राजपत्रिका : नगर पंचायत बम्हनीडीह हेतु जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में पार्षद वार्डों के आरक्षण की हुई औपचारिक घोषणा

जांजगीर चांपा  :  जिला कलेक्टर के मुख्यालय में नगर पंचायत बम्हनीडीह के आगामी स्थानीय चुनावों के लिए पार्षद वार्डों का आरक्षण किया गया  ।

राजनीतिक दलों को आमंत्रण

कलेक्टर ने नगर पंचायत बम्हनीडीह के सभी क्षेत्रीय राजनीतिक दलों को इस आरक्षण प्रक्रिया में शामिल होने का आमंत्रण दिया, ताकि पारदर्शिता की उच्चतम मानक बनी रहें  ।

कुल 15 वार्ड एवं उनके कोटे

नगर पंचायत पार्षदों के कुल 15 वार्डों में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), महिला आरक्षण, एवं सामान्य कोटे के अंतर्गत हिस्‍सा बुक किया गया । इससे आगामी चुनावों के लिए आरक्षित सीटों की स्पष्ट रूपरेखा तैयार हो गई । 

स्थानीय प्रतिक्रिया

विशेषकर महिलाओं और पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधि आरक्षण प्रक्रिया को स्वागतयोग्य बताया । उनका मानना है कि इससे चुनाव में सामाजिक न्याय एवं भागीदारी सुनिश्चित होगी।

अगले कदम

अब निर्वाचक अधिकारी वार्डों के आरक्षित स्टेटस को अंतिम रूप से नोटिफाई करेंगे और मतदाता सूची को उसी के अनुसार अपडेट करेंगे । इसके बाद ही चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी।

राजपत्रिका : नगर पंचायत बम्हनीडीह हेतु जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में पार्षद वार्डों के आरक्षण की हुई औपचारिक घोषणा KSHITITECH

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button