अंबिकापुर

राजपत्रिका : फेयरवेल पार्टी में हुड़दंग: 11 छात्र-छात्राएं सस्पेंड, अभिभावकों को नोटिस जारी,,,, देखे वीडियो…

अंबिकापुर : सोमवार को बतौली ब्लॉक स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्रों ने शहर के रिंग रोड में फेयरवेल पार्टी कर स्टंट बाजी करते सोशल मीडिया पर वीडियो उपलोड कर दिया था अंबिकापुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल के 12वीं के छात्रों ने फेयरवेल पार्टी के बाद नेशनल हाईवे पर खतरनाक स्टंट किया उन्होंने कार में लटककर हुड़दंग किया और शराब की बोतलें लहराई। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने 11 छात्र-छात्राओं को स्कूल से निलंबित करते हुए कक्षा 12वीं की परीक्षा से वंचित करने आदेश किया जारी किया है। मामले में शिक्षा अधिकारी अशोक सिंहा का कहना है की इस मामले मे छात्रों के परिजनों से स्पष्टिकरण मांगा गया है और जबाब से संतुष्ट नहीं होने पर हुड़दंग मचाने वाले छात्रों को परीक्षा से भी वंचित किया जा सकता है ।

अंबिकापुर आत्मानंद स्कूल में फेयरवेल पार्टी के दौरान सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले 11 छात्र-छात्राओं को निलंबित कर दिया गया है। ये सभी छात्र-छात्राएं कक्षा 12वीं के हैं।

राजपत्रिका : फेयरवेल पार्टी में हुड़दंग: 11 छात्र-छात्राएं सस्पेंड, अभिभावकों को नोटिस जारी,,,, देखे वीडियो... KSHITITECH
नोटिस की कॉपी

फेयरवेल पार्टी के नाम पर छात्रों ने सड़क पर जमकर शोरगुल और अनुशासनहीनता की, जिससे स्थानीय लोगों को भी परेशानी हुई। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने कड़ा कदम उठाया और तुरंत प्रभाव से सभी 11 छात्र-छात्राओं को निलंबित कर दिया।

जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी छात्रों के अभिभावकों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि अभिभावकों या छात्रों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया जाता है, तो उन्हें आगामी परीक्षाओं से भी वंचित किया जा सकता है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुशासनहीनता को लेकर कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में अनुशासन बनाए रखना प्राथमिकता है और इस तरह की हरकतों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button