जशपुर

राजपत्रिका : छत्तीसगढ़ में ट्रिपल मर्डर : शराबी पति ने की पत्नी और दो बच्चियों की हत्या, नदी में दफनाया शव, ऐसे खुला राज…

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शराबी पति ने अपनी पत्नी समेत दो बच्चियों की हत्या कर दी और शवों को उतियाल नदी में दफना दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया है. पूरा मामला चैनपुर, तकपरा का है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मामले का खुलासा खुद युवक ने शराब के नशे में गांव के कुछ लाेगाें के सामने कर दिया. इसके बाद ग्रामीणाें ने घटना की जानकारी तपकरा पुलिस काे दी. पुलिस ने मामले में जांच शुरू की ताे पता चला कि शराबी युवक ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या की वारदात काे अंजाम दिया है.


महिला की शव और आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
तपकरा पुलिस ने दाेनाें बच्चियाें का शव बरामद कर लिया है. महिला की शव की तलाश जारी है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश भी कर रही है. जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि माेहन सिंह ने मामले काे गंभीरता से लेते हुए तपकरा पुलिस काे जांच के आदेश दिए हैं. प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंक जताई जा रही है.

जांच के बाद पूरे मामले का होगा खुलासा :
इस मामले में तपकरा थाना प्रभारी संदीप काैशिक ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक जशपुर काे दी गई है. जशपुर से घटना स्थल के लिए फारेंसिक टीम काे रवाना किया गया है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हाे पाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button