राजपत्रिका : रायगढ़ में ट्रैलर की टक्कर से 2 युवकों की मौत 1 घायल कोसमनारा से बाबाधाम जा रहे थे,बाइपास रोड पर हुआ हादसा…

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं उनका साथी घायल हो गया। मृतक ट्रैलर वाहन के पहिए की नीचे आ गए। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र के अमलीभौना बाईपास रोड पर घटित हुई। मिली जानकारी के मुताबिक सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के कोसीर थना क्षेत्र के ग्राम नूनपानी के रहने वाले जनक साहू 19 साल, भरत यादव 20 साल और तोषन चौहान बाइक पर सवार होकर कोसमनारा बाबाधाम दर्शन के लिए जा रहे थे।
रात में करीब सवा 10 बजे जब वे अमलीभौना बाईपास रोड पर पहुंचे, तो सामने से आ रही ट्रैलर के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दिया। इससे जनक साहू और भारत यादव ट्रैलर के पिछले पहिए के नीचे आ गए और तोषन गंभीर रूप से घायल हो गया। भरत यादव की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों को जब इसकी जानकारी लगी, तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई। ऐसे में आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर तत्काल मृतक के शव को और दोनों घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आयी।
जहां ईलाज के दौरान जनक साहू की भी मौत हो गई और तोषन को कंधे पर चोट आयी थी। ऐसे में ईलाज के बाद तोषन को छुट्टी दे दिया गया। वहीं मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। जूटमिल थाना के एसआई गिरधारी साव ने बताया कि ट्रैलर वाहन की ठोकर से दो युवक की मौत हो गई और एक घायल हो गया। युवक बाइक पर सवार होकर कोसमनारा बाबाधाम जा रहे थे। सभी सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के रहने वाले हैं। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।




