रायगढ़

राजपत्रिका : रायगढ़ जिले में एक युवक ने पड़ोसियों की बाइक पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग…

रायगढ़ : रायगढ़ जिले में एक युवक ने पड़ोसियों की बाइक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। जिससे बाइक आधा से ज्यादा जल गई। एक महीने पहले बाइक चलाने के लिए नहीं देने पर युवक ने आग लगाने की धमकी दी थी। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, बेहरापारा निवासी तरूण बरेठ (27) बिजली मिस्त्री का काम करता है।

उसके मोहल्ले का राजू यादव करीब एक महीने पहले रात में तरूण से बाइक किसी काम से मांगा था। लेकिन उसने बाइक देने से इनकार कर दिया था। तब राजू ने उसे धमकी थी कि, तेरी बाइक को आग लगा दूंगा। बुधवार देर रात घर के बाहर खड़ी तरूण और उसके पड़ोसी राज कुमार निषाद के बाइक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया। जानकारी मिलने पर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक बाइक काफी मात्रा में जल चुकी थी। जिसके बाद तरूण ने धरमजयगढ़ थाने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इस मामले में धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बताया कि, शिकायत मिलने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button