बम्हनीडीह

राजपत्रिका : बम्हनीडीह में युवक से 12 लाख की लूट, स्कार्फ बांधे तीन युवकों ने बाइक से पीछा कर सुनसान स्थान पर लूट को दिया अंजाम

लूट की वारदात अमोदी मार्ग पर हुई, युवक से डराकर छीने गए 12 लाख रुपए और आरोपी बम्हनीडीह की ओर फरार हो ग

बम्हनीडीह : ग्राम पंचायत चोरिया निवासी युवक जब करनौद से अपने शाइन बाइक में चांपा की ओर जा रहा था, तभी चारपारा के पास एक बाइक में सवार तीन युवक पीछा करने लगे, जिन्होंने लिफ्ट मांगने के बहाने युवक को भ्रमित किया और अमोदी-पुछली के बीच सुनसान स्थान पर रोककर उससे रुपए छीन लिए ।

दिनदहाड़े हुई इस बड़ी वारदात से क्षेत्र में दहशत, व्यस्त सड़क पर बेखौफ घूमते अपराधियों की बढ़ती हिम्मत पर उठे सवाल 

अमोदी-पुछली सड़क आमतौर पर चहल-पहल वाली होती है, बावजूद इसके दिनदहाड़े युवक से 12 लाख की लूट होना लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है, जिससे क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बन गया है ।

हाल ही में नियुक्त थाना प्रभारी के रहते गश्त के बावजूद अपराधी फरार, पुलिस की प्राथमिक जांच जारी

बम्हनीडीह थाने में हाल ही में पदस्थ किए गए थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह के निर्देशन में लगातार गश्त की जा रही थी, लेकिन इसके बावजूद लूट की घटना को अंजाम दिया गया और पुलिस अब जांच में जुट गई है ।

लूट के बाद पुलिस सतर्क, युवक की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी बम्हनीडीह  पुलिस – पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, फिलहाल आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button