छत्तीसगढ़रायपुर

राजपत्रिका : रायपुर समेत कई इलाकों में आज बारिश के आसार, आगामी दिनों में 2-3 डिग्री बढ़ेगा तापमान…

रायपुर : छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है. राजधानी रायपुर में भी प्री-मानसून का असर दिखाई देने लगा है. गुरुवार को दोपहर बाद आसमान में बादल छा गए और शाम होते-होते बारिश भी हुई. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में बारिश की गतिविधि कम होने और तापमान में बढ़ोतरी की आशंका जताई है.

पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. प्रदेश में अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रायपुर में और न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में रिकॉर्ड किया गया.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए मौजूदा परिस्थितियाँ अनुकूल हैं, जिससे आगामी एक-दो दिनों में यह पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में पहुँच सकता है. बांग्लादेश तट के पास बना अवदाब उत्तर दिशा में सक्रिय है और इसके 29 मई को सागरद्वीप व खेपूपारा के बीच तट पार करने की संभावना है. साथ ही, यह प्रणाली और मजबूत होकर गहरे अवदाब में बदल सकती है. इस समय दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं, एक उत्तर भारत के ऊपर और दूसरा अफगानिस्तान के पास. वहीं, एक द्रोणिका दक्षिण-पूर्व राजस्थान से लेकर गंगीय पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है. इन सभी मौसम प्रणालियों के कारण क्षेत्र में मौसम में बदलाव और वर्षा की संभावनाएँ बनी हुई हैं.

प्रदेश आज कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. साथ ही, एक-दो स्थानों पर अंधड़ चलने और वज्रपात की भी संभावना बनी हुई है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button