छत्तीसगढ़बालोद

राजपत्रिका : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज आंधी के साथ हुई बारिश, बालोद जिला में ट्रांसफार्मर और पोल गिरने से बिजली सप्लाई हुई ठप..

छत्तीसगढ़/बालोद :  छत्तीसगढ़ में मौसम ने फिर एक बार करवट बदली है. बलरामपुर, बालोद समेत कई जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. बालोद के ओरमा गांव में आंधी-बारिश से पोल और ट्रांसफार्मर गिरने से बिजली सप्लाई ठप हो गई है. मौसम विभाग ने 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बस्तर संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

राजपत्रिका : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज आंधी के साथ हुई बारिश, बालोद जिला में ट्रांसफार्मर और पोल गिरने से बिजली सप्लाई हुई ठप.. KSHITITECH

वाड्रफ नगर में लगातार चार दिनों से बारिश हो रही है. मंगलवार को बारिश और आंधी तूफान से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं बालोद जिले में भी आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई. वहीं जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर ओरमा गांव में ट्रांसफार्मर और विद्युत पोल गिरने से बिजली सप्लाई ठप हो गई है. वहीं राहगीरों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसकी जानकारी विद्युत विभाग को दे दी गई है.

इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बीजापुर, सुकमा, मोहला–मानपुर, राजनांदगांव, कबीरधाम और खैरागढ़, कांकेर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बलरामपुर, बस्तर, मनेन्द्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर, कोरिया, सुरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, गौरेला–पेन्ड्रा–मारवाही, मुंगेली जिले में बारिश की संभावना जताई है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button