जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : जांजगीर चांपा के जंगल में जुआरियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई,छाता जंगल से 17 मोटरसाइकिल जप्त

जांजगीर-चांपा : पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले में जुआ-सट्टा खेलने और खिलाने वालों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना बलौदा क्षेत्र के छाता जंगल में सोमवार को पुलिस ने छापामार कार्रवाई की।

थाना बलौदा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जंगल के भीतर कुछ लोग मोटरसाइकिल से पहुँचकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर थाना बलौदा एवं चौकी पंतोरा पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुँची। पुलिस को देखते ही जुआरी भाग खड़े हुए, लेकिन मौके पर अलग-अलग स्थानों पर झाड़ियों की आड़ में खड़ी कुल 17 मोटरसाइकिलें जप्त की गईं।


इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव और चौकी प्रभारी पंतोरा उपनिरीक्षक दिलीप सिंह सहित बलौदा एवं पंतोरा पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में जुआ-सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button