बालोद

राजपत्रिका : बालोद में थककर पटरियों पर ही सो गए थे मजदूर, ट्रेन से कटकर हुई दो की मौत

बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद में दर्दनाक हादसा हुआ है. मजदूरी करने झारखंड से दल्लीराजहरा आए 2 मजदूरों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में 2 मजदूर घायल हुए हैं. हादसा दल्लीराजहरा-कुसुमकसा रेलवे लाइन का है.

जानकारी के अनुसार, झारखंड से मजदूरी के लिए आए 11 युवक रेलवे लाइन पर दल्लीराजहरा से पैदल चलते हुए कुसुमकसा की ओर जा रहे थे. रास्ते में थकावट के कारण पांच मजदूर रेलवे पटरी पर बैठ गए. इसी दौरान युवकों को नींद आ गई. सुबह 3:40 बजे के करीब खाली मालगाड़ी ट्रेन के आने पर पटरी से उठ पाते ही चार युवक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिनमें से दो की मौके पर मौत हो गई, वहीं दो घायल हो गए, जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है.

राजपत्रिका : बालोद में थककर पटरियों पर ही सो गए थे मजदूर, ट्रेन से कटकर हुई दो की मौत KSHITITECH

मजदूरी करने आए थे दल्लीराजहरा
सभी 11 युवक धनबाद जिले के चपचाची थाना के लक्ष्मणपुर गांव के निवासी हैं. जो मजदूरी के सिलसिले में दल्लीराजहरा क्षेत्र में आए थे. कल किसी बात पर स्थानीय ठेकेदार से विवाद हो गया, जिसके बाद वे रात में दल्ली राजहरा से कुसुमकसा की तरफ जा रहे थे. इनके अन्य छह साथी आगे निकल गए थे, जो हादसे से बाल-बाल बच गए. घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र की है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

ट्रेन की चपेट में आकर 2 की मौत
नगर पुलिस अधीक्षक दल्लीराजहरा चित्रा वर्मा ने बताया कि झारखंड के मजदूर थे टोटल 11 लोग थे, जिसमें से कुछ लोग पटरी पर सो गए थे. ट्रेन की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई है. 2 घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है.

राजपत्रिका : बालोद में थककर पटरियों पर ही सो गए थे मजदूर, ट्रेन से कटकर हुई दो की मौत KSHITITECH



घटना से अंजान था ट्रेन ड्राइवर
चालक को मालूम ही नहीं था कि ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत और दो घायल हो गए हैं. दल्ली राजहरा पहुंचने पर उसने घटना होने से इंकार कर दिया. हालांकि हादसे के चश्मदीद सूरज ने कुसुमकसा स्टेशन जाकर स्टेशन मास्टर को सूचना दी कि ट्रेन की चपेट में आकर 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. दो लोग घायल हैं, चार मौके से भाग गए. घायल को उसके साथ मिलकर बालोद सरकारी अस्पताल लेकर गए. 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button