राजपत्रिका : थाना क्षेत्र में अपराधी से संबंध, सीधे थाना प्रभारी की जिम्मेदारी – SP विजय कुमार पांण्डेय

जांजगीर चांपा : पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि किसी भी स्टाफ का अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों से कोई संबंध पाया गया, तो उसे थाना प्रभारी की संलिप्तता मानी जाएगी यह सख्त रुख जिला पुलिस की जिम्मेदारी तय करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है ।
पूरे थाने के लिए प्रभारी ही उत्तरदायी
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यदि जिले में कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक की होती है, तो थाना क्षेत्र की जिम्मेदारी भी पूर्णतः थाना प्रभारी की होगी मतलब साफ है किसी भी तरह की लापरवाही या मिलीभगत का खामियाजा सीधे थाना प्रभारी को भुगतना होगा ।
अपराधियों से साठगांठ बर्दाश्त नही
अवैध कारोबारियों से पुलिस कर्मियों की साठगांठ की शिकायतों पर पुलिस अधीक्षक ने यह बयान देकर संदेश दिया है कि अब “नो टॉलरेंस” की नीति अपनाई जा रही है चाहे वह शराब, सट्टा, रेत माफिया या अन्य अवैध धंधों में लिप्त व्यक्ति हो यदि पुलिस स्टाफ उससे जुड़ा पाया गया, तो कार्रवाई तय है ।
पुलिसिंग में जवाबदेही का नया मॉडल
यह बयान पुलिस व्यवस्था में जवाबदेही और पारदर्शिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत देता है अब थाना प्रभारी को केवल कागजी कार्रवाई नहीं, बल्कि अपने अधीनस्थों की गतिविधियों की भी निगरानी करनी होगी जिले में भ्रष्टाचार और अव्यवस्था पर लगाम लगाने की मंशा साफ झलकती है ।
जिला स्तर पर कार्रवाई की तैयारी
सूत्रों के अनुसार, जिन थाना क्षेत्रों से लगातार अवैध कारोबार या अपराधियों से पुलिस की मिलीभगत की खबरें आ रही हैं, वहां पर जांच और कार्रवाई की तैयारी की जा रही है लाइन अटैच और निलंबन जैसी त्वरित कार्रवाइयों का दौर जारी रहेगा, ताकि आम जनता का विश्वास पुलिस पर कायम रह सके ।