जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : पटरियों पर मिली महिला की लाश, पास में जिंदा मिला पांच माह का रोता हुआ मासूम बच्चा

जांजगीर चांपा  :  अकलतरा थाना क्षेत्र के लटिया जयराम नगर रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात महिला अपने छोटे बच्चे के साथ आत्महत्या के इरादे से ट्रेन के आगे कूद गई यह घटना 20 जून 2025 को रात लगभग 9:50 बजे की है पुलिस की जांच और पंचनामा कार्यवाही के दौरान महिला की पहचान 25 वर्षीय शिवकुमारी नायक के रूप में हुई, जो डर्टीबंद की रहने वाली थी मृतिका के पति का नाम मंताराम नायक है ।


पांच माह का बच्चा सुरक्षित, महिला की मौत

रेलवे ट्रैक पर मृत महिला के पास पांच माह का बच्चा जीवित अवस्था में मिला पुलिस ने तत्काल बच्चे को सीएचसी अकलतरा में भर्ती कराया, जहाँ वह सुरक्षित है महिला की पहचान हुई, पति के साथ विवाद था ।


पीएम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि नहीं

सीएचसी अकलतरा में महिला का पीएम कराया गया, जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बताया गया है, लेकिन इसकी जांच जारी है ।


शराब के नशे में पति से विवाद के बाद उठाया कदम

पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतिका और उसके पति मंताराम के बीच शराब के नशे में विवाद हुआ था इसी के बाद महिला ने गुस्से में आकर यह कदम उठाया ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button