राजपत्रिका : आबकारी विभाग की कार्रवाई के नाम पर ताबड़तोड़ उगाही जारी, जांजगीर टीम पर अवैध वसूली के लग रहे आरोप !

जांजगीर चांपा : जिले में इन दिनों आबकारी विभाग की टिम लगातार शराब माफियाओ पर कार्रवाई करने का भय दिखाकर उसने मोटी मोटी रकम ऐंठ रही है ताजा मामला बम्हनीडीह से सामने आया है जहां ममता जायसवाल से शनिवार के आबकारी विभाग ने 80 हजार रुपए लेकर उसके खिलाफ 34 ,(1) कर उसे मुचलके पर छोड़ दिया गया जब की महिला ने खुद बताया है की उसके पास से आबकारी विभाग की टिम ने चार गेलन में रखे करीब 20 लीटर महुआ शराब जब्त किया था पर उसके खिलाफ देखा जाये तो 34,(2) के तहत कार्रवाई होनी थी पर आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ने 80 हजार रुपए लेकर उसके खिलाफ 34, (1) कर उसे मुचलके पर छोड़ दिया है ।
पोड़ीशंकर में 40 हजार लेकर आरोपी को छोड़ा
वहीं सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग की टिम ने 18 जनवरी को पोड़ी शंकर स्थिति एक ढाबा से भी 40 पांव देशी शराब के साथ एक युवक को पकड़ा गया था जहां आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उससे 40 हजार लेकर उसे भी मौके पर आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ने छोड़ दिया था बताया जा रहा है की आबकारी विभाग इन दिनों लगातार बम्हनीडीह क्षेत्र में इसी तरह की उगाही करते फिर रही है और जिम्मेदार अधिकारी भी इस उगाही में अपने निचले स्तर के कर्मचारी का पुरा सहयोग कर रहे हैं इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी अलेख राम सिदार को फोन कर इस पुरे मामले में चर्चा करने के लिए उनको फोन किया गया पर उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।
बम्हनीडीह क्षेत्र के सोठी गांव में महुआ शराब को अनेक भट्टी संचालित
बम्हनीडीह और चाम्पा स्थिति सोठी गांव में महुआ शराब बनाने की अनेकों भट्टी संचालित हो रही है जिसकी पुरी जानकारी होने के बाद भी आबकारी विभाग इन अवैध शराब भट्टी पर कार्रवाई करने कोई रुचि नहीं दिखा रहा है बताया जा रहा है कि सोठी में पानी पाऊच की तरह पैक कर के महुआ शराब की ब्रिक्री आप पास के गांव में की जा रही है शराब तस्करों इतने सक्रिय हो गये है की वह पान दुकान होटल चखना सेंटर के साथ राशन की दुकान तक में आसानी से महुआ शराब मिल जा रही है पर इन शराब तस्करों पर आबकारी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है जिसके चलते पुरे क्षेत्र में महुआ शराब की बाढ़ आ गई है।