कोरबा

राजपत्रिका : कोरबा में आग लगने की घटनाएं बढ़ीं : घर के खलिहान में लगी आग, दमकल विभाग की लापरवाही से बढ़ा नुकसान

कोरबा : जिले में तापमान में वृद्धि के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। मंगलवार की दोपहर उरगा थाना क्षेत्र के बुढ़ियापाली गांव में रहने वाले लक्ष्मी नारायण कंवर के घर के खलिहान में आग लग गई। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है।

आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन एक घंटे बीतने के बाद भी आग को बुझाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले इस क्षेत्र में जब आग लगती थी, तो लैंको पॉवर प्लांट का दमकल वाहन मौके पर पहुंच जाता था, लेकिन अदाणी कंपनी के अधिग्रहण के बाद से मदद मिलने में परेशानी हो रही है।

इस घटना में आग के कारण काफी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग की लापरवाही की आलोचना की है और आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button