रायपुर

राजपत्रिका : रायपुर स्थित JAES कंपनी में आयकर विभाग ने मारी रेड

रायपुर :  आयकर विभाग ने आज फिर बड़ी कार्रवाई प्रदेश में की है। छत्तीसगढ़ में 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस (JAES) के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है. कंपनी के अवंती विहार स्थित ऑफिस के अलावा घर समेत कई ठिकानों पर सुबह से पहुंची 8 से 10 अधिकारियों की टीम दस्तावेजों के साथ इलेक्ट्रानिक डिवाइस की जांच कर रही है। इस कार्रवाई में आयकर विभाग की एक विशेष टीम शामिल है, जिसमें 8 से 10 अधिकारी विभिन्न दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की गहन जांच कर रहे हैं। कंपनी और इसके संचालक से जुड़े अन्य ठिकानों पर भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, बड़े पैमाने पर जमीन की खरीद-फरोख्त में गड़बड़ियों और वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है। आयकर विभाग इस छापेमारी के दौरान सभी संदिग्ध लेन-देन और संपत्तियों की बारीकी से जांच कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button