जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : बिर्रा बम्हनीडीह पुलिस की संयुक्त टिम ने सबरिया डेरा से किया महुआ लहान नष्ट

जांजगीर चांपा : बम्हनीडीह बिर्रा पुलिस को सूचना मिली की आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए करनौद गोविंदा से लगे सबरिया डेरा में काफी मात्रा में महुआ लहान शराब बनाने के लिए रखा गया है जहां मुखबिर के बताये जगह पर पहुंच कर बम्हनीडीह बिर्रा पुलिस में लगभग 500 किलो महुआ लहान को नष्ट किया है वहीं मौके से शराब बनाने के उपकरण को भी बिर्रा पुलिस ने जब्त किया है बताया जा रहा है की बिर्रा पुलिस लगातार शराब तस्करों पर कार्रवाई कर रही है उक्त कार्रवाई में बम्हनीडीह थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव बिर्रा थाना प्रभारी कृष्णपाल सिंह प्रधान आरक्षक गौतम गोविंद पांडेय आरक्षक लक्ष्मी कश्यप पुनेश्वर आजाद दिलीप माथुर हर प्रसाद सिन्हा महिला आरक्षक रितु लहरे का इस कार्रवाई में योगदान रहा ।

राजपत्रिका : बिर्रा बम्हनीडीह पुलिस की संयुक्त टिम ने सबरिया डेरा से किया महुआ लहान नष्ट KSHITITECH

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button