बम्हनीडीह

राजपत्रिका : भाजपा मंडल बम्हनीडीह द्वारा बनाया गया डॉ अम्बेडकर जयंती

बम्हनीडीह  :  भारतीय जनता पार्टी बम्हनीडीह मंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत झर्रा एवं मोहगांव मे ‘भारत रत्न’ बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा/तैल्यचित्र मे माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना करके उनके द्वारा समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया संघर्ष किया इसको याद करते हुए  उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर कोटिशः  शत शत नमन किया।


भाजपा जिला मंत्री चेतन महंत ने उनसे जुड़े पंचतीर्थों को सहेजने के साथ ही बाबा साहेब के विचार व आदर्श को जन-जन तक प्रसारित करते हुए सच्ची श्रद्धा और निष्ठा व्यक्त की है ।


इस अवसर पर भूपेश तिवारी ने भी बाबा साहब जी के जीवन परिचय बतलाते हुए.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सामाजिक समरसता और गरीबों व वंचितों के उत्थान हेतु कटिबद्ध है बतलाया एवं बाबा साहब जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शत शत नमन किया। इस अवसर पर दुकालू पटेल अध्यक्ष लखाली सोसायटी,तुलेश पटेल मंडल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, धाजा केवट, परमेश्वर कर्ष, गनपत साहू, महेंद्र कुमार, घन्नू डडसेना एवं ग्रामीण और भाजपा के जेष्ट श्रेष्ट कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button