नई दिल्ली

राजपत्रिका : दिल्ली में खिला ‘कमल’, PM मोदी बोले- विकास-सुशासन की जीत, केजरीवाल ने हार की स्वीकार

नई दिल्‍ली : दिल्ली में BJP की दमदार एंट्री हो चुकी है. 27 साल का वनवास समाप्त करते हुए भाजपा ने दिल्ली में भगवा लहरा दिया है. दिल्ली वालों ने आम आदमी पार्टी (AAP) को ऐसे नकारा कि पार्टी के नंबर-1 नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), नंबर-2 नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) तक चुनाव हार गए. दिल्ली में भाजपा को मिली प्रचंड जीत पर पीएम मोदी ने कहा कि विकास और सुशासन की जीत हुई. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हम दिल्ली के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. यह गारंटी है. दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल ने हार स्वीकार कर ली है. केजरीवाल ने कहा हम हार स्वीकार करते हैं. 

राजपत्रिका : दिल्ली में खिला 'कमल', PM मोदी बोले- विकास-सुशासन की जीत, केजरीवाल ने हार की स्वीकार KSHITITECH


दिल्ली में भाजपा के आप के कई महारथियों धूल चटा दी है. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, अवध ओझा सहित कद्दावर नेता हार गए. हालांकि कालकाजी सीट पर लगातार पिछड़ने के बाद भी आतिशी चुनाव जीत गई. मालूम हो कि दिल्ली का पहला रुझान भाजपा के पक्ष में गया था. जिसके बाद भाजपा ने लगातार अपनी बढ़त बनाई रखी.

अभी तक रुझान की बात करें तो भाजपा 48 सीटों पर आगे चल रही है. इसमें कई सीटों पर भाजपा चुनाव जीत चुकी है. वहीं आप 22 सीटों पर आगे चल रही है या चुनाव जीत चुकी है. दिल्ली के रुझानों पर भाजपा खेमे में खुशी की लहर है. शाम 7.30 बजे पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

राजपत्रिका : दिल्ली में खिला 'कमल', PM मोदी बोले- विकास-सुशासन की जीत, केजरीवाल ने हार की स्वीकार KSHITITECH


3182 वोटों के अंतर से प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को हराया
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल भी हार गए हैं. केजरीवाल 3182 वोटों के अंतर से प्रवेश वर्मा से चुनाव हार गए. जंगपुरा में मनीष सिसोदिया हार गए हैं. दिल्ली में कुल विधानसभा सीटें 70 हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 36 है. ज्‍यादातर एग्जिट पोल में भाजपा को आप पर बढ़त दिखाई गई है. जो अब सही साबित होती नजर आ रही है.

राजपत्रिका : दिल्ली में खिला 'कमल', PM मोदी बोले- विकास-सुशासन की जीत, केजरीवाल ने हार की स्वीकार KSHITITECH
जीत का जश्न

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button