जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : जांजगीर चांपा पुलिस की बड़ी सफलता : नाबालिग बालिका से सामूहिक अपराध करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा  :  शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक अनाचार करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार किया है । इस गंभीर अपराध की तह तक जांच करते हुए पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल व मोटरसाइकिल जब्त कर उन्हें न्यायिक रिमांड में भेजा है । पीड़िता अपने दोस्तों के साथ दोपहर में मोटरसाइकिल से शिवरीनारायण जा रही थी । राहौद क्षेत्र के पास चार युवकों ने सफेद स्कूटी व स्प्लेंडर से उनका रास्ता रोक लिया । धमकी-धमकाकर जंगल में ले जाकर मारपीट व अनैतिक कृत्य करने के साथ उनका वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया । इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता से फिरौती के लिए 2 लाख रुपए की मांग भी की।


पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि इससे पहले भी उन्होंने राहौद थाना क्षेत्र के आसपास जंगल में कपल्स को रोककर इसी तरह की घटनाएं अंजाम दी थीं । पीड़िता को चेतावनी दी गई थी कि यदि उसने यह बात कही तो उसे जान से मार दिया जाएगा।

आरोपियों ने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग कर ब्लैकमेलिंग की । इस पर आईटी एक्ट की धारा 66E व 67 के तहत भी कार्रवाई की गई । साथ ही भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं व पोस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया । एसपी विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई। पुलिस ने प्रभावशाली कार्यवाही करते हुए अपराधियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने की पूरी प्रक्रिया तेज़ी से पूरी की गई।

इन आरोपियों को थाना प्रभारी शिवरीनारायण प्रवीण कुमार द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद बघेल एवं चौकी प्रभारी राहौद की टीम ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया।


गिरफ्तार आरोपी

1. उत्तम प्रताप खुंटे (19 वर्ष 10 माह)
2. दुर्गेश कुमार सहिस (19 वर्ष 01 माह)
3. खगेन्द्र गोड़ उर्फ सोम (18 वर्ष 03 माह)

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button