मध्यप्रदेश

राजपत्रिका : पत्नी के चरित्र पर था शक, हजामत बनाने वाली ब्लेड से काट दी नाक

मध्यप्रदेश  : के झाबुआ जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. 25 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए उसकी नाक काट दी. यह घटना मंगलवार शाम ग्रामीण इलाके में हुई. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने विवाद के दौरान हजामत बनाने वाली ब्लेड से अपनी 23 वर्षीय पत्नी पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पति-पत्नी करते थे मजदूरी
थाना प्रभारी दिनेश रावत ने बताया कि पति-पत्नी पिछले पांच महीने से गुजरात के एक कारखाने में मजदूरी कर रहे थे और मंगलवार को अपने छह साल के बेटे के साथ गांव लौटे थे. आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी कारखाने में काम करने वाले एक अन्य मजदूर के संपर्क में है. इसी शक के कारण वह पत्नी के चरित्र पर शंका करता था. घटना के बाद पुलिस ने दो बार मौके का निरीक्षण किया, लेकिन महिला की नाक का कटा हुआ हिस्सा बरामद नहीं हो सका.

पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म किया कबूल
थाना प्रभारी रावत ने बताया कि संभावना है कि रात में किसी कुत्ते या जंगली जानवर ने महिला की नाक का कटा हिस्सा खा लिया हो. घटना के बाद आरोपी अपनी घायल पत्नी को मोटरसाइकिल से नजदीकी अस्पताल ले गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और कहा कि उसने पत्नी को सबक सिखाने के लिए यह किया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। महिला का इलाज अस्पताल में जारी है.

नाक का करीब 50 फीसदी हिस्सा कट गया

हमले में घायल महिला झाबुआ जिला अस्पताल में भर्ती है. सिविल सर्जन डॉ. एमएल मालवीय ने बताया कि उसकी नाक का करीब 50 फीसदी हिस्सा कट गया है. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है, लेकिन परिवार को प्लास्टिक सर्जरी कराने की सलाह दी गई है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button