राजपत्रिका : थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव की सतर्कता से बड़ी तस्करी नाकाम, 120 लीटर डीजल और 6 लाख की स्कार्पियो जब्त

जांजगीर-चांपा : थाना बलौदा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद स्कॉर्पियो वाहन में अवैध रूप से डीजल भरकर ग्राम बगडबरी की ओर ले जाया जा रहा है सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बलौदा पुलिस ने ग्राम कुरमा के कच्चे रास्ते में घेराबंदी की पुलिस वाहन को देख स्कॉर्पियो चालक खमदाई पहाड़ के पास वाहन छोड़कर भाग गया पुलिस ने आसपास तलाश की लेकिन आरोपी का सुराग नहीं मिला ।
वाहन से 120 लीटर डीजल जब्त, कीमत 11 हजार से अधिक
छोड़े गए वाहन की जांच में पुलिस को 04 नीले रंग के प्लास्टिक जरीकेनों में कुल 120 लीटर डीजल मिला, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹11,400 आँकी गई है इसके अलावा जिस स्कॉर्पियो (सीजी 11 बीके 9196) में डीजल ले जाया जा रहा था, उसकी कीमत लगभग ₹6 लाख आंकी गई है ।
वाहन मालिक की तलाश, BNSS की धारा 106 के तहत केस
बलौदा पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और अब वाहन मालिक की पतासाजी की जा रही है प्रकरण में BNSS की धारा 106 के तहत वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है स्कॉर्पियो के दस्तावेजों और वाहन पंजीकरण के आधार पर मालिक की पहचान के प्रयास जारी हैं ।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार कार्रवाई जारी
जांजगीर-चांपा पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिलेभर में अवैध कारोबार और अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है यह कार्रवाई उसी क्रम का हिस्सा है, जिसमें पुलिस द्वारा तस्करों और असामाजिक तत्वों पर सख्ती बरती जा रही है ।
टीम का सराहनीय योगदान, पुलिस को मिली सफलता
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव थाना प्रभारी बलौदा, प्र. आर. गजाधर पाटनवार, प्र.आर. मुकेश यादव, आर. हेमंत साहू और आर. श्याम राठौर की सक्रिय भूमिका रही पुलिस टीम की मुस्तैदी और त्वरित घेराबंदी के चलते डीजल तस्करी की यह बड़ी कोशिश नाकाम हो सकी ।