जांजगीर चांपा

राजपत्रिका : बलौदा थाना पुलिस की तत्परता से मेटाडोर चोरी का आरोपी कुछ ही घंटों में गिरफ्तार, वाहन बरामद

जांजगीर चांपा  :  जिले के बलौदा थाना क्षेत्र में बीती रात घर के सामने से चोरी हुए मेटाडोर वाहन को पुलिस ने कुछ ही घंटों में नवागांव से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पूर्व में भी ट्रैक्टर चोरी के मामले में जेल जा चुका है। इस ताजा घटना में पुलिस ने BNS की धारा 303(2) के तहत कार्रवाई की है।

चोरी की रिपोर्ट सुबह दर्ज, शाम होते-होते आरोपी गिरफ्तार

बलौदा निवासी विकास अग्रवाल ने 5 जुलाई की सुबह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात में उनके घर के सामने खड़ा मेटाडोर वाहन (CG10Z4565) चोरी हो गया है। वाहन की तलाश में आसपास छानबीन की गई, पर कुछ पता नहीं चला। बलौदा थाना पुलिस ने तत्काल अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 266/25 धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।

नवागांव से चोरी का वाहन जब्त, आरोपी पकड़ा गया भागते समय

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर बलौदा थाना की टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में खोजबीन शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी किया गया मेटाडोर नवागांव की ओर ले जाया जा रहा है। टीम ने नवागांव हटरी चौक के पास घेराबंदी कर आरोपी रमेश कुमार गोंड को चोरी के वाहन के साथ धर दबोचा। पूछताछ में उसने वाहन चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपी आदतन चोर, पहले भी ट्रैक्टर चोरी के मामले में जा चुका है जेल

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी रमेश कुमार गोंड (28 वर्ष), निवासी बेलंदियाडीह थाना बलौदा, पहले भी ट्रैक्टर चोरी के मामले में जेल जा चुका है। इस बार उसने मेटाडोर वाहन (कीमत लगभग ₹10 लाख) चुराया था जिसे नवागांव ले जाकर बेचने या छुपाने की फिराक में था। पुलिस ने वाहन को गवाहों के समक्ष बरामद किया और आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया ।

थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव और टीम की तत्परता से मामला सुलझा

इस पूरे मामले में बलौदा थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक गजाधर पाटनवार और थाना स्टाफ की त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है उनकी सतर्कता और तेज़ कार्रवाई से चोरी का गंभीर मामला कुछ ही घंटों में सुलझा और लाखों रुपये की संपत्ति को सुरक्षित बरामद किया जा सका ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button